आईसीटी तकनीक से छात्रों में गणित विषय के प्रति पैदा की रुचि
पिथौरागढ़। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाभै के सहायक अध्यापक (गणित) नीरज कुमार जोशी को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षक प्रसार सम्मान से नवाजा जाएगा। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) ने एक सितंबर 2022 को इसकी घोषणा की थी। उन्हें यह सम्मान देहरादून में आठ सितंबर को अध्यापक कनक्लेव में आयोजित कार्यक्रम में सीएम देंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विभाग के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों ने खुशी जताई है। शिक्षक नीरज ने आईसीटी तकनीक से छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति रुचि पैदा की।
सहायक अध्यापक नीरज कुमार ने इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) से छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति रुचि पैदा की। विद्यार्थियों के लिए उन्होंने एक एप बनाया जो neeraj joshi-education एप के नाम से प्ले स्टोर में उपलब्ध है। एप के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षण सामग्री को आसानी से पढ़ सकते हैं जिसमें वीडियो, आकलन एवं मूल्यांकन के लिए गूगल फार्म, पाठ्यक्रम से संबंधित पीडीएफ फाइल उपलब्ध है।
उन्होंने कक्षा नौ और 10 के गणित विषय के ई-कंटेंट ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जियोजेब्रा में विकसित किए हैं जिसे गूगल ब्राउजर में neerajjsh004 लिखकर सर्च कर सकते हैं। नई तकनीक से समस्त शिक्षण सामग्री विकसित की है। उनके प्रयास से क्षेत्र के बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय स्तर में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। दीक्षा कोर्स, बोर्ड परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने, इंस्पायर अवार्ड आदि के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में भूमिका निभाई।
इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे लोकसभा सामान्य निर्वाचन, विधानसभा सामान्य निर्वाचन आदि का कार्य भी नीरज मास्टर ट्रेनर के रूप में सफलता पूर्वक संपादित किया। पूर्व में उन्हें यूकॉस्ट ने उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक 2014, यूथ आइकॉन अवार्ड 2015 और पूर्व कुमाऊं कमिश्नर डी सैंथल पांडियन ने शिक्षा जागृति सम्मान से नवाजा। उनकी इस उपलब्धि पर डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल आदि ने बधाई दी है।