छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी दी
राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से सेलाकुई में वैभव श्री योजना कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी दी गईं। कॅरियर संबंधी जानकारी के अलावा स्वरोजगार की दिशा में मेहंदी, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सामाजिक विकृतियों को दूर करने में बेटियों की भूमिका बताई गई। प्रशिक्षण के माध्यम से बेटियों को स्वाबलंबन की राह दी गई।
राष्ट्रीय सेवा भारती की सचिव चंद्रिका चौहान ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकास एवं सेवा कार्य करने की प्रवृत्ति का विकास के उदाहरण प्रस्तुत किए। बताया कि अनाथ कन्याओं का विवाह असहाय मरीजों का इलाज एवं विधवा महिलाओं का गुजारा भत्ता स्वयं सहायता समूह के द्वारा देने की व्यवस्था स्वयं सहायता समूह के द्वारा की गई अर्थ स्वाबलंबन के साथ-साथ यह सब साप्ताहिक मिलन जो वैभव श्री योजना का कार्यक्रम है उसके माध्यम से संभव हो रहा है। आज देश भर में ऐसे 22000 स्वयं सहायता समूह चल रहे जो ग्राम और बस्ती का स्वर्णिम विकास करते हुए संघ का आर्थिक विकास भी कर रहे हैं। शिविर के दौरान छात्राओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विनोद मोहने, भद्रदास, शारदा सिसोदिया, रीता गोयल, विमलकांत, देवराज, किरण पंवार आदि मौजूद रहे।