बुरे वक्त को लेकर विराट कोहली का निकला दर्द, बोले- ”धोनी के अलावा किसी ने नहीं किया मैसेज’
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. कोहली ने हाल ही में अपने बुरे दौर का जिक्र करते हुए इस प्रतिक्रिया दी. कोहली ने कहा कि जब उन्होंने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ी थी तब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने मैसेज किया था. उनका कहना है कि लोग टीवी पर बहुत सजेशन देते हैं, लेकिन पर्सनली कोई कुछ नहीं कहता है.
कोहली ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ”एक चीज बोल सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट कैप्टनसी छोड़ी तो मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया. उनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं. वो हैं एमएस धोनी. बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है, टीवी पर बहुत लोग सजेशन देते हैं. लेकिन जिनके पास मेरा नंबर है, और किसी का मैसेज नहीं आया. एक रिसपेक्ट या जो कनेक्शन होता है, अगर वो होता है तो इस तरह से दिखता है. क्यों कि दोनों तरफ से सिक्योरिटी होती है. न उनको कुछ मुझसे चाहिए और न मुझे कुछ उनसे चाहिए. हम इनसिक्योर नहीं थे.”
उन्होंने कहा, बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि अगर मैं किसी की हेल्प करना चाहता हूं तो उस तक पहुंचता हूं. मैं अपनी जिंदगी ईमानदारी से जीता हूं. इसलिए मुझे सच्चाई दिखती है. देने वाला तो ऊपर वाला है, आप कितने भी हाथ-पैर मार लो.”
गौरतलब है कि कोहली लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया. कोहली ने ब्रेक के बाद एशिया कप से वापसी की और दमदार प्रदर्शन किया.