ग्रामीण ओलिंपकि:अब 12-15 सितंबर तक होंगे ब्लॉक स्तरीय मैच, 804 टीमों का रजिस्ट्रेशन
करौली। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक में ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं। अब ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित हुई टीमों के बीच 12 से 15 सितंबर के बीच ब्लॉक लेवल पर मैच होंगे। इसके लिए सभी ब्लॉक में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभी तक जिलेभर से 804 टीमें ब्लॉक लेवल के लिए सलेक्ट की जा चुकी हैं । ब्लॉक लेवल के लिए सबसे ज्यादा 274 टीम कबड्डी के लिए आई हैं। वहीं हॉकी के लिए सबसे कम 36 टीमों की एंट्री मिली है। जिले में ओलिंपिक को लेकर गखासा उत्साह नजर आ रहा है। गांव के 8 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक खेल प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनकर खेल मैदान पर दम दिखा रहे हैं।
ब्लॉक स्तर पर 804 टीमें, बढ़ेगी संख्या
जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद अब ब्लॉक लेवल के लिए टीमें सलेक्ट की जा रही हैं। खेल अधिकारी कन्हैयालाल के मुताबिक सभी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों से टीमें पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड की जा रही हैं। 804 टीमों की एंट्री की जा चुकी है।
12-15 सितंबर तक होंगे मैच
ग्रामीण ओलिंपिक में 12 सितंबर से ब्लॉक लेवल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो 15 सितंबर तक चलेगी। ब्लॉक लेवल पर चयनित हुई टीमें जिला लेवल पर खेलेंगी। जिला लेवल के मुकाबले 22 से 25 सितंबर के बीच होंगे।