Fri. May 2nd, 2025

सत्यपाल अध्यक्ष और अनूप बने सचिव

अखिल भारतीय किसान सभा ने माजरीग्रांट में 13 सदस्यीय ग्राम कमेटी का गठन किया। इसमें सत्यपाल को अध्यक्ष और अनूप कुमार पाल को सचिव बनाया गया।

रविवार को माजरीग्रांट में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि किसान सभा किसानों का एक मजबूत और भारत का सबसे बड़ा संगठन है। यह लोकतांत्रिक तरीके से किसानों के लिए लड़ता है और किसानों और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहता है। ऐसे किसान संगठन का आधार सभी ग्रामों में होना चाहिए, ताकि एक मजबूत संगठन का निर्माण किया जा सके। कहा कि किसान सभा 15 सितंबर तक डोईवाला क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में ग्राम कमेटियों का गठन करते हुए 18 सितंबर को डोईवाला मंडल का सम्मेलन करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *