कूड़ा निस्तारण के लिए 232.48 लाख रुपये अवमुक्त
तीर्थनगरी के कूड़ा निस्तारण के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये की पहली किस्त अवमुक्त की है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और कूड़ा निस्तारण हेतु बजट जारी कराने पर आभार जताया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में खाली भूखंड पर पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए उनकी ओर से सदैव प्रयास किया गया। इसी संदर्भ में छह करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है और इसमें प्रथम किस्त के रूप में 2 करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये जारी किए हैं। मंत्री बनने के बाद ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण को दोगुनी गति के साथ कार्य किया जा रहा है। कूड़ा निस्तारण और पार्किंग उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। कूड़ा निस्तारण के साथ ही पार्किंग का कार्य प्रगति पर है। ऋषिकेश सहित मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम का कायाकल्प होने जा रहा है। यहां 1600 करोड़ रुपये की धनराशि से न सिर्फ पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक वर्ग को भी लाभ मिलेगा। उनके प्रयासों से संजय झील अपने अस्तित्व में आ सकी है। वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि लगातार जनता के बीच कुछ तथाकथित और विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।