आयुर्वेदिक अधिकारी व बीईओ से जवाब तलब
तहसील दिवस में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी और बीईओ जौनपुर के अनुपस्थित रहने पर सीडीओ मनीष कुमार ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 115 शिकायतें दर्ज हुई। 52 का मौके पर ही निस्तारण हुआ।
जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने प्राथमिक विद्यालय डांडा की बेली की शिक्षिका का स्थानांतरण होने के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त न करने का मामला उठाया। हीरामणि गौड़ ने देवलसारी से नागटिब्बा तक ट्रेकिंग मार्ग का सुधारीकरण, महिपाल सिंह ने परोडी-साटागाड मोटर मार्ग के डामरीकरण करने, जयेंद्र बिजल्वाण ने थत्यूड-बंगशील मोटर मार्ग, थत्यूड-ढाणा बाजार मोटर का डामरीकरण करने की मांग की। खेमराज भट्ट ने संचार सुविधा बाधित होने, रतनमणी भट्ट ने जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा की गुहार लगाई।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, सीएमओ डा. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ अभिलाषा भट्ट, बीडीओ विजेंद्र कठैत, ईई लोनिवि रजनीश कुमार, जल संस्थान सतीश नौटियाल, महिपाल रावत, रमेश लेखवार मौजूद थे