ऋषिकेश में हंगामेदार रहा तहसील दिवस
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित तहसील दिवस में सरकार की ओर से अनुदान के रूप में मिलने वाली दिव्यांग, वृद्धा और बुजुर्ग पेंशन के नए आवेदन के साथ शपथ पत्र की अनिवार्यता पर पार्षदों की एसडीएम से तीखी नोक-झोंक हुई। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मामले में प्रशासन के अड़ियल रवैये के चलते कई पात्र पेंशन योजना से वंचित हैं।
मंगलवार को ऋषिकेश में तहसील के सभागार में मासिक तहसील दिवस में उस समय हंगामा हो गया, जब पेंशन के नए आवेदन में संबंधित दस्तावेजों के साथ एक शपथ पत्र भी संलग्न करने की बाध्यता पर नगर निगम के पार्षद लव कांबोज, जगत सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, चेतन चौहान, शकुंतला शर्मा, अनिता रैना का पारा चढ़ गया। उनकी एसडीएम से नोक-झोंक हुई। एसडीएम शासनादेश का हवाला देते हुए बिना शपथ पत्र के एक भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं करने पर अड़े रहे। काफी गहमागहमी के बाद शपथ पत्र बाद में संलग्न करने पर सहमति बनने पर मामला शांत हुआ