ग्राम पंचायतों में जीडी निर्माण में आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास, पंचायत राज संस्थान हैदराबाद एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आईसीएआई ने ग्राम पंचायत केदारावाला की प्रधान तबस्सुम इमरान एवं मास्टर ट्रेनर इमरान खान से ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के निर्माण में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों पर ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट के द्वारा चर्चा की।
इसी के साथ साथ ग्राम पंचायतों में ऑडिट प्रक्रिया एवं भुगतान प्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े ज्वाइंट सेक्रेट्री आईसीएआई एसएन गुप्ता ने जीडीपी निर्माण के बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने बताया कि जीपीडीपी निर्माण को लेकर अक्टूबर माह में पंचायत राज विभाग द्वारा पूरे राज्य की पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित कराई जाती हैं। जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया जाता है। खुली बैठक में पारित प्रस्ताव ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर वरीयता क्रम में योजनाओं का चयन कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किये जाते हैं। प्लान स्वीकृत होने के बाद ही ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाते हैं। एसोसिएट प्रोफेसर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद प्रत्युसना पटनायक ने पंचायतों में भुगतान प्रणाली के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी प्रकार के भुगतान ई ग्राम स्वराज पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से किए जाते हैं। नम्रता खंडेलवाल डिप्टी सेक्रेटरी आईसीएआई ने पंचायतों में ऑडिट प्रणाली के बारे में जानकारी ली।