पिथौरागढ़ क्रिकेट टीम वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए दून रवाना
देहरादून में आयोजित अंडर-19 वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता में सीमांत की टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का पहला मुकाबला आगामी शनिवार को यूएसनगर बी के साथ होगा।
बुधवार को क्रिकेट टीम देहरादून के लिए रवाना हुई। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी में आगामी कुछ दिनों में अंडर-19 पुरुष वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सीमांत से भी 15सदस्यीय टीम को चुनाव कर देहरादून भेजी गई है। इनमें विशाल जोशी कप्तान, चन्द्र मोहन सिंह, रोहित मेहता, कुलदीप सिंह बिष्ट, साहिल रावत, वेदांश पन्त, विवेक भटट विकेटकीपर, देवेन्द्र धारियाल, ऋषि दत्त, मयंक बोरा, देवेश बाफिला, नितेश कुमार, सौरभ जोशी विकेटकीपर, शिवम धामी, पीयूष रावत, अनीश कुमार, आयुष पांडेय, पीयूष राज, मयंक सिंह शामिल हैं। पहला लीग मुकाबला देव संस्कृति क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में 10 सिंतबर को यूएस नगर बी टीम के साथ होगा। अगले दिन रुद्रप्रयाग और फिर 12 सितंबर को नैनीताल ए के साथ टीम का मुकाबला होगा। टीम के मैनेजर व कोच के तौर पर पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश चन्द्र जोशी को नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश भट्ट, अंडर-19 लीग कॉर्डिनेटर पारस मुंडेला, राजेन्द्र सिंह धामी अंतराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर रविंद्र डसीला, नवीन चंद पुनेठा, राजेश कार्की, हेमा मेहता, कैलाश चंद, हरीश जोशी, अभय जोशी, प्रेम दीगारी, राजेन्द्र गुररौ ने टीम को शुभकामनाएं दी है।