अंडर-19 की टीम देहरादून रवाना
पिथौरागढ़। अंडर-19 वीनू मांकड़ क्रिकेट ट्रॉफी पुरुष वर्ग 2022-23 जोनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए जिले की टीम देहरादून रवाना हो गई है। टीम का पहला मुकाबला शनिवार को ऊधमसिंह नगर की बी टीम के साथ होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से अंडर-19 वीनू मांकड़ क्रिकेट ट्रॉफी देहरादून में आयोजित की जा रही है। ट्रायल एवं लीग सीरीज मैच में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
अनुभवी चयनकर्ताओं, पूर्व क्रिकेटरों रविंद्र डसीला, नवीन चंद्र पुनेठा, राजेश कार्की, हेमा मेहता, पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र जोशी की उपस्थिति में ट्रायल और जिला लीग सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम बनाई गई है। टीम में विशाल जोशी (कप्तान), चंद्रमोहन सिंह, रोहित मेहता, कुलदीप सिंह बिष्ट, साहिल रावत, वेदांश पंत, विवेक भट्ट (विकेट कीपर), देवेंद्र धारियाल, ऋषि दत्त, मयंक बोरा, देवेश बाफिला, नितेश कुमार, सौरभ जोशी (विकेट कीपर), शिवम धामी, पीयूष रावत, अनीश कुमार, आयुष पांडेय, पीयूष राज, मयंक सिंह शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जोनल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ का पहला मैच 10 सितंबर को ऊधमसिंह नगर की बी टीम से देव संस्कृति क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में, 11 सितंबर को रुद्रप्रयाग से मॉम्स क्रिकेट ग्राउंड रायवाला और 12 सितंबर को नैनीताल ए से मॉम्स क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में होगा। लीग मैचों के बाद नॉक आउट प्रतियोगिता खेली जाएगी। पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश चंद्र जोशी को टीम का मैनेजर/कोच बनाया गया है। टीम को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।