स्वियातेक और जेब्यूर के बीच होगा महिला सिंगल्स का खिताबी मुकाबला
न्यूयार्क, एजेंसी। महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक और विंबलडन की उपविजेता ट्यूनिशिया की ओंस जेब्यूर ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके पहली बार वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। स्वियातेक और जेब्यूर अबतक चार बार आमने-सामने आए हैं और दोनों का एक दूसरे के विरुद्ध करियर रिकार्ड 2-2 का है।
जेब्यूर ने सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कैरोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाई। जेब्यूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई। पांचवीं वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय जेब्यूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी हैं
स्वियातेक ने सबालेंका को दी मात : स्वियातेक ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए छठी वरीयता प्राप्त अरिना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। स्वियातेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। वह पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो न्यूयार्क में फाइनल तक पहुंची हैं। पोलैंड की 21 वर्षीय खिलाड़ी के नाम पर फ्रेंच ओपन के दो खिताब दर्ज हैं।
इससे पहले, सबालेंका ने पहले सेट में स्वियातेक को चौंकाया और जल्द ही 4-2 की बढ़त ली। स्वियातेक इस सेट में बढ़त हासिल नहीं कर सकीं और शुरुआती सेट गंवा बैठीं। नंबर एक खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की और सबालेंका को कोई मौका नहीं देते हुए इसे एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। स्वियातेक तीसरे सेट में भी पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी 20 प्वाइंट में से 16 प्वाइंट अपने नाम किए। इस तरह स्वियातेक ने आखिरी चार गेम जीत कर फाइनल में जगह बनाई।