Mon. May 19th, 2025

हल्द्वानी ने टैगोरनगर को हराकर जीता खिताब

शक्तिफार्म। टैगोरनगर में आयोजित टैगोर ट्रॉफी अंतर्जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी ने मेजबान टैगोरनगर को 5-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हल्द्वानी के गोलकीपर हर्षित विश्वा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे और नगर पंचायत चेयरमैन सुनील विश्वास ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल के लिए जूझती रहीं लेकिन कोई गोल नहीं कर सका। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से परिणाम का निर्णय लिया गया। इसमें हल्द्वानी की ओर से निश्चय, लवलेश, फैजान, शाश्वत और हर्षित ने गोल किए। वहीं टैगोरनगर की ओर से गोलू, सैमुअल और धीरज ही गोल कर सके। इस तरह हल्द्वानी ने मुकाबला 5-3 से जीत लिया।

हल्द्वानी के लवलेश को गोल्डन बूट और टैगोरनगर के मुकेश को बेस्ट डिफेंडर की ट्रॉफी प्रदान की गई। इससे पूर्व सिडकुल स्थित उद्योग रैकिट बेंकाइजर के एचआर मैनेजर रमाकांत और नरेंद्र ने मैच का शुभारंभ किया। वहां किशोर राय, सुबल विश्वास, मयंक अग्रवाल, गोविंद पोखरिया, सुमित विश्वास, चंद्रकांत दास, अशोक मंडल, विक्रम भंडारी, विश्वजीत हालदार, मनीष, उमाशंकर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed