एमबीए के लिए ऑफलाइन भी मिलेगा प्रवेश
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महाविद्यालय में सीमांत के युवाओं को पहली बार सस्ती दरों पर एमबीए की पढ़ाई का मौका मिला है। इसके लिए राजकीय महाविद्यालय में इस साल से एमबीए की भी पढ़ाई होगी। इसकी 30 सीटों पर प्रवेश के लिए 15 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसलिए शेष 15 सीटों को भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदकों की संख्या अधिक रहने पर सीटें बढ़ाई भी जा सकतीं हैं।
बीबीए शुरू होने के बाद से ही प्रबंधन विभाग करीब दो साल से एमबीए के संचालन के लिए प्रयास में जुटा था। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से एमबीए संचालन के लिए तकनीकी स्वीकृति पहले ही मिल गई थी लेकिन एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से अनुमति न मिलने के कारण संचालन में देरी हुई। इसमें छात्र संख्या बढ़ाने के लिए बीबीए विभाग प्रबंधन छात्रों की काउंसिलिंग भी करेगा।
विभाग प्रभारी डॉ. गौरव जोशी ने बताया कि एमबीए में दो साल की पढ़ाई के लिए 52,000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को प्लेसमेंट भी दिलाया जाएगा। बीबीए, बीकॉम की पढ़ाई के बाद छात्र-छात्राओं के लिए एमबीए की पढ़ाई आसान हो जाएगी।