अब एक टिकट से घूम सकेंगे चिड़ियाघर,बॉटनिकल गार्डन और वॉटरफॉल
नैनीताल। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन, वाटरफॉल घूमने के लिए बार-बार टिकट नहीं लेना पड़ेगा। चिड़ियाघर प्रबंधन पर्यटकों की सुविधा के लिए एकल टिकट प्रणाली शुरू की है। इसके तहत वन विभाग के पर्यटक स्थल घूमने के लिए पर्यटकों को एक बार टिकट लेना होगा जिसके आधार पर पूरे दिन घर में पर्यटक किसी भी पर्यटक स्थल में घूम सकेंगे। जानकारी देते हुए निर्देशक चिड़ियाघर चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने कदम उठाए है। 5 साल से अधिक के बच्चों के लिए 90 रुपए। 12 साल से अधिक के बच्चों के लिए 180 रुपए। बारह साल से अधिक के बच्चों के लिए 315 रुपए का टिकट रखा गया है। जबकि विदेशी पर्यटकों के बच्चों को इन पर्यटक स्थलो में घुमाने के लिए 135 रुपए खर्च करने होगे। इसके अलावा 60 साल से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग निशुल्क घूम सकेंगे। चिड़ियाघर प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए 10% छूट की घोषणा की है।