गन्ने की बेहतर फसल के लिए किसानों को दिए टिप्स
गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर की ओर से आयोजित कृषक गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ने की फसल से संबंधित जानकारियां दीं।
मंगलवार को ग्राम उमेदपुर में हुई गोष्ठी में गन्ना शोध केंद्र काशीपुर के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह ने गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां एवं उनके गुण, दोष तथा गन्ना उत्पादन की नवीनतम तकनीक, नैनो यूरिया, गन्ना बुवाई की नवीनतम तकनीक ट्रेंच विधि आदि के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार राठी ने गन्ना फसल प्रबंधन तथा गन्ने में लगने वाले कीट रोग की पहचान और नियंत्रण के उपाय के बारे में बताया। अनुदेशक गन्ना किसान संस्थान काशीपुर राजेश कुमार ने गन्ने के साथ सहफसली खेती एवं जैविक गन्ना खेती के बारे में विस्तार से बताया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्रीपाल सिंह ने गन्ने का पेडी प्रबंधन तथा मिट्टी की जांच कराने के उपरांत ही गन्ना बुवाई की सलाह दी। गन्ना पर्यवेक्षक देहरादून प्रकाश भट्ट द्वारा गन्ना विकास विभाग की योजनाएं तथा कृषकों को मिलने वाले लाभ आदि के साथ-साथ सट्टा नीति 2022-23 के बारे में भी बताया। गोष्ठी की अध्यक्षता नंदराम गैरोला ने की।