Fri. May 2nd, 2025

पर्यावरण संरक्षण हमारा मूल कर्तव्य: डॉ. विजय धस्माना

एसआरएचयू जौलीग्रांट में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम ‘गो ग्रीन कैंपस चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कैंपस में 3300 से ज्यादा फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

मंगलवार को विश्वविद्यालय कैंपस में ‘गो ग्रीन कैंपस अभियान का शुभारंभ कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर एसआरएचयू का विजन साफ है। इस तरह के अभियान का हिस्सा बनने से लोगों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता आएगी। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को मूल कर्तव्य समझकर दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक करें। वन विभाग उत्तराखंड के रेंज ऑफिसर एनएल डोभाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एसआरएचयू की पहल को सराहनीय बताया। एसआरएचयू के सलाहाकर इंजीनियर एचपी उनियाल ने कहा कि अभियान के तहत विश्वविद्यालय में आंवला, हरड़, बहेड़ा और शहतुत, जामुन, कचनार, अमलतास व अमरुद के करीब 3300 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा रहा है। मौके पर कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. विनीत महरोत्रा, डॉ. योगेंद्र सिंह, रोशन नौगाईं, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *