रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 2022: सनथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड को हराया
श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने अपने स्पिनरों के दम पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के चौथे दिन इंग्लैंड लीजेंड्स को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ग्रीनपार्क में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स को मात्र 78 रनों पर समेटने के बाद तीन विकेट खोकर इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका की टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बनाते हुए मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की।
मैच में श्रीलंका लीजेंड्स के सनथ जयसूर्या की गेंदों के आगे अंग्रेज नाचते नजर आए। जयसूर्या ने तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। मंगलवार को श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड लीजेंड्स को महज 78 रनों पर आउट कर दिया। ग्रीनपार्क में यह टी-20 का सबसे कम स्कोर है। जयसूर्या ने इंग्लैंड के डैरेन मैडी (2) को उपुल थरंगा के हाथों स्टंप करा पहला विकेट लिया। इसके बाद टिम एंब्रोज (0), दिमित्री मैसकारेनस (1) और माल लोए (8) को भी अपना शिकार बनाया। इंग्लिश कप्तान इयान बेल (15) चतुरंगा डिसिल्वा की फिरकी में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड का सातवां विकेट रिक्की क्लार्क (9) और आठवां विकेट क्रिस ट्रेमलेट (3) के रूप में गिरा।