Sat. Nov 16th, 2024

उत्तराखंड में खेले जाएंगे BCCI के घरेलू सत्र के 39 मैच, CAU को म‍िली मेजबानी, प्रत‍ियोग‍िताओं का शेड्यूल जल्‍द जारी

देहरादून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आगामी घरेलू सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को 39 लीग मैच की मेजबानी मिली है। इनमें चार मैच रणजी ट्राफी, 15 मैच वीनू मांकड ट्राफी, दो मैच कूच बेहार ट्राफी, 15 मैच अंडर-19 महिला वनडे ट्राफी और तीन मैच अंडर-25 ट्राफी के शामिल हैं।

सीएयू ने बीसीसीआइ को दी क्रिकेट मैदानों की जानकारी

इन मैचों का आयोजन राज्य के पांच क्रिकेट मैदानों में कराए जाने की उम्मीद है। सीएयू ने बीसीसीआइ को इन क्रिकेट मैदानों की जानकारी दे दी है। जल्द ही सभी प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी हो जाएगा। लीग मैचों के अलावा सीएयू को नाकआउट चरण के मुकाबलों की मेजबानी मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है

इन मैदानों पर खेले जा सकते हैं मैच

देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट एकेडमी व सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल और काशीपुर की हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी। सीएयू ने बीसीसीआइ को इन्हीं मैदानों की उपलब्धता से अवगत कराया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *