छात्रों को जैविक उत्पादित अखरोट की पौध बांटी
राजकीय महाविद्यालय जखोली में मुख्यमंत्री शोध एवं विकास नवाचार योजनांतर्गत जैविक कृषि बागवानी प्रोजेक्ट के तहत छात्र छात्राओं को जैविक विधि से उत्पादित अखरोट के पौधों का वितरण किया गया। बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित जैविक वाटिका पौध वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भंडारी ने जैविक कृषि के महत्व के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक रहने की बात कही है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी ने युवाओं से बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ. देवेश चंद्र ने छात्र छात्राओं को जैविक बागवानी के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ ही वितरित किए गए अखरोट के पौधों के पोषण के संबंध में मैं भी जागरूकता एवं रख रखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए हैं।