लोकनृत्य प्रतियोगिता में गिनती गांव ने मारी बाजी
14 व 15 सितंबर को विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं जीआईसी कोटाबाग में हुईं, जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में गिनती गांव ने बाजी मारी।
जूनियर स्तर की बालक वर्ग कबड्डी में संकुल कालाढूंगी प्रथम, गिनती गांव द्वितीय, बालिका वर्ग में बैलपड़ाव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय, खो-खो बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग में कालाढूंगी प्रथम व गिनती गांव द्वितीय रहा। समूह गान में संकुल स्यात प्रथम, गिनती गांव द्वितीय, लोकनृत्य में गिनती गांव प्रथम, पोखराधार द्वितीय रहा। प्राथमिक वर्ग सुलेख में गौरांश बिष्ट, मनस्वी शर्मा प्रथम तथा अपर्णा जोशी व नेहा पतलिया द्वितीय रहे। मानचित्र में आराध्या परमार प्रथम, रितिका मेहरा द्वितीय, अंताक्षरी में संकुल गिनती गांव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय, लोकनृत्य में भी गिनती गांव प्रथम व संकुल स्यात द्वितीय रहा। अत्यधिक वर्षा के कारण एथलीट तथा प्राथमिक स्तर की खो-खो कबड्डी नहीं हो पाई। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश आर्या, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, जिला खेल समन्वयक पूरन नयाल, ब्लॉक खेल समन्वयक विजय कुमार वर्मा, बीआरसी समन्वयक प्रेमचंद्र कांडपाल, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, नवीन चंद्र, कमल गिनती, पूरन चंद्र, दीप पांडेय, इंद्र राम, कमलेश सती, ममता गुप्ता, दीपा जोशी आदि उपस्थित रहे।