एचईसी कॉलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष और अन्य अध्यापकगणों से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परिचय कराया गया।
कॉलेज निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने ओरियंटेशन कार्यक्रम में शामिल नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और अनुशासन संबंधी दिशा-निर्देशित किया और भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एचओडी डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने विचार रखे। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने कहा कि एचईसी कॉलेज में भारतीय संस्कृति के अनुरूप छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक और उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह, डॉ. सुशील, रितु मोदी, दीपशिखा, रश्मि सक्सेना, प्रिया वर्मा, नेहा टॉक, शुभम शर्मा, गौरव हटवाल आदि मौजूद थे।