खेल स्टेडियम के रूप में विकसित नहीं हो सका रानीखेत का एनसीसी मैदान
रानीखेत (अल्मोड़ा)। कई कोशिशों के बावजूद नगर का एनसीसी मैदान अभी तक स्टेडियम के रूप में तैयार नहीं हो सका है। नागरिकों के लिए अदद खेल स्टेडियम नहीं होने के कारण युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। कुछ माह पूर्व रक्षा संपदा महानिदेशक अजय कुमार शर्मा ने इस मैदान को राज्य सरकार को 30 साल के लिए लीज पर देने की बात कही थी लेकिन अभी तक मामला आगे नहीं बढ़ सका है।
एनसीसी मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग वर्षों से चली आ रही है। सालों पूर्व तत्कालीन युवा खिलाड़ियों ने इस मैदान को श्रमदान के माध्यम से खेलने योग्य बनाया। यहां दिवंगत फुटबाल कोच मो. इदरीश बाबा युवाओं को फुटबाल सिखाते थे। स्थानीय संगठन एनसीसी मैदान को ही खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पांच छह माह पूर्व छावनी के निरीक्षण को पहुंचे रक्षा संपदा महानिदेशक अजय कुमार शर्मा के समक्ष व्यापार मंडल और छावनी के पूर्व सभासदों ने खेल मैदान की समस्या को उठाया था। डीजी ने एनसीसी मैदान को लेकर सुझाव दिया था कि राज्य सरकार की तरफ से मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए 30 साल के लिए लीज पर ले लिया जाए तो रक्षा मंत्रालय कार्यवाही करेगा। कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार के साथ डीपीआर, संयुक्त निरीक्षण सहित कई मामलों को लेकर पत्राचार चल रहा है।