छिद्दरवाला में आंतरिक सड़कों के कार्य का शुभारंभ
छिद्दरवाला में एक करोड़ 59 लाख के बजट आंतरिक सड़कों का काम होगा। गुरुवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कराया।
अग्रवाल ने 1.33 किलोमीटर लंबाई वाले मुख्य चौक छिद्दरवाला के आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया। यह निर्माण 60.07 लाख रुपये की लागत से होगा। जबकि ग्राम सभा छिद्दरवाला के वार्ड 5 के 1.43 किलोमीटर के विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन भी किया। इन मार्गों पर 98.97 लाख रुपये खर्च होने हैं।
अग्रवाल ने कहा कि किसी भी सूरत में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक आंतरिक मार्गों का निर्माण होगा। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान छिद्दरवाला कमलदीप कौर, प्रधान चक जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिंह मेहर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, बलविंदर सिंह, दीपक थापा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामपुर समा पंवार, विमला नैथानी, अनिता राणा, अंबर गुरंग, कुलवीर बिष्ट, राजीव बर्थवाल, हरीश पैन्यूली, कपिल कक्कड़, सुरेंद्र बर्थवाल, विक्रम क्षेत्री, योगेश प्रजापति, आयुष रतूड़ी, हरजीत सैनी आदि मौजूद रहे।