Sun. Nov 17th, 2024

डेंगू के खिलाफ मुनिकीरेती पालिका ने छेड़ी जंग

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम को निकाय के प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रवासियों को डेंगू से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के मामले लगातार सामने आने लगे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए पर्यावरण मित्रों के सहयोग से कीटनाशक दवा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग नरेंद्रनगर के साथ निकाय की डेंगू टॉस्क फोर्स प्रत्येक वार्ड के घरों में जमा पानी में पैदा हुए डेंगू लार्वा को खोजकर उन्हें नष्ट कर रही है। डेंगू टॉस्क फोर्स के इंचार्ज विवेक भंडारी ने बताया कि गुरुवार को वार्ड 1 से 11 तक पूर्णानंद स्कूल, मधुबन आश्रम मार्ग, मुनिकीरेती, भजनगढ, 14 बीघा, राजीव ग्राम, सकलानी विहार, शांतिनगर, बसंत विहार, चीनी गोदाम, हिल्ट्रान, अमर कालोनी आदि में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *