Sat. Nov 16th, 2024

नजर कमजोर होने पर चश्मा लगाने की दी सलाह

ऋषिकेश रोडवेज डिपो के दून रोड स्थित कार्यशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। 73 रोडवेज चालक, परिचालक और ऑफिस स्टाफ ने आंखों की जांच कराई। ज्यादातर रोडवेज कर्मियों की दूर और नजदीक की नजर कम होने पर चश्मा लगाने की सलाह दी गई।

गुरुवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन और नेगी आई केयर सेंटर की ओर से लगाए गए नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ राज्य परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती और इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। नेगी आई केयर सेंटर के संचालक राजे नेगी ने अपनी टीम सहित 73 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। नेगी ने बताया कि अधिकतर लोगों में नजर की कमी पाई गई। इनको दूर एवं नजदीक की नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गयी है। तीन चालकों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली है, जिनको जल्द मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाये जाने की सलाह दी गयी। मौके पर आशीष नेगी, अनुज, मनोज नेगी, ललित प्रसाद भट्ट, शशिकांत त्रिपाठी, विनोद गर्ग,उमेश कुमार,सुभाष कुमार, रामबीर आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *