Sat. May 24th, 2025

ऋषिकेश गौरव सम्मान से 21 लोगों को नवाजा

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले 21 लोगों को ऋषिकेश गौरव सम्मान से नवाजा गया।

शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह सका शुभारंभ क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरके भारद्वाज, सचिव विशाल तायल ने किया। राकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में देवभूमि ऋषिकेश के युवाओं ने अपने टेलेंट का जलवा दुनिया को दिखाया है। खेलकूद के क्षेत्र में भी अनेकों खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में क्लब हर संभव मदद करेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर विभिन्न खेलो सहित अन्य क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले नगर एवं आसपास के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना जरूरी है। समारोह में राजेश चंद्र भट्ट, दिनेश चंद्र पैन्यूली, शेर सिंह थापा, अभिषेक रांगड़, प्रतीक यादव, डॉ. कुलभूषण द्विवेदी, कुलबीर सिंह, पूजा गुसाईं, निशा मिश्रा, प्रिया धाकड़, राजेंद्र गुप्ता, शिवानी गुप्ता, साक्षी चौहान, नीरजा गोयल, मनन डोगरा, योगाचार्य भारती, विकास वर्मा, पिंकी पयाल, नागेश राजपूत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, जितेंद्र सिंह बिष्ट को ऋषिकेश गौरव सम्मान से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *