Fri. Nov 15th, 2024

आईटीआई में दीक्षांत समारोह का आयोजन

काशीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में काशीपुर, जसपुर व खटीमा के प्रशिक्षणार्थियों के एनसीवीटी प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 392 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

शनिवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई संस्थान प्रांगण में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी व प्रधानाचार्य जगप्रीतम टम्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विधायक चीमा व मेयर का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई संस्थान में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ट्रॉफी वितरित की गई। संस्थान में काशीपुर के 292, जसपुर के 78 व खटीमा के 62 कुल 392 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रथम कौशल दीक्षांत समारोह में वितरित किए गए। संस्थान के कार्यदेशक किशोरी लाल, राजेंद्र प्रसाद जोशी, जसपुर के कार्यदेशक प्रकाश चंद्र जोशी, खटीमा प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट, अनुदेशक इंदर मेहरा, अनुदेशक गीता टम्टा, विशालाक्षी पाठक, महेश प्रसाद आर्य, गौरव आर्य, रईस अहमद, अर्जुन सिंह व अनुराधा के अलावा संस्थान के स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *