Fri. Nov 15th, 2024

खटीमा के कपिल का भारतीय बॉक्सिंग में चयन

खटीमा। ग्राम बिल्हरी चकरपुर के महतगांव निवासी कपिल पोखरिया का चयन भारतीय बॉक्सिंग टीम में एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह अक्तूबर में जॉर्डन में प्रस्तावित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कपिल की इस उपलब्धि पर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

नरेंद्र सिंह पोखरिया के पुत्र कपिल को बचपन से ही बॉक्सिंग के प्रति रुचि थी। कपिल ने वर्ष 2015 से ब्लॉक स्तरीय बॉक्सिंग से पदक जीतने की शुरुआत की। कपिल ने सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2017 में कपिल का चयन एसटीसी काशीपुर के लिए हुआ। वहां से कपिल ने रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया साई नेशनल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते।

वर्ष 2021 में खटीमा में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। कपिल ने खेलो इंडिया 2019 में कांस्य पदक और 2020 में रजत पदक जीता। कपिल 24 मई 2021 को कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए और 15वीं बटालियन में हवलदार हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में है।
वर्ष 2021 में पुणे में आयोजित सर्विसेज चैंपियनशिप में कपिल ने स्वर्ण पदक जीता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक भुवन कापड़ी, उक्रांद युवा नेता विनोद राजपूत, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, कैप्टन शेर सिंह दिगारी, सुधीर वर्मा, ग्राम प्रधान पूनम देवी, अनिल चंद, पूर्व प्रधान संदीप राणा, भैरव दत्त पांडेय आदि ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *