दलीप ट्राफी 2022: दुलीप ट्रॉफी के फाइनल में दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र के बीच होगा मुकाबला
रवि तेजा के नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण क्षेत्र ने रविवार को दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र को 645 रन के विशाल अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना पश्चिम क्षेत्र से होगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच बुधवार से खेला जाएगा।
दक्षिण क्षेत्र के 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर क्षेत्र की टीम तन्य त्यागराजन (3/12), आर साई किशोर (3/28) और कृष्णप्पा गौतम (3/50) की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए। उत्तर क्षेत्र की ओर से सलामी बल्लेबाज यश ढुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। दक्षिण क्षेत्र ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की। रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी अर्धशतक जड़े।
दक्षिण क्षेत्र की टीम रविवार को दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी। अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने शनिवार के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुलकित नारंग (2/102) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया। रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी। लक्ष्य के पीछा करने उतरे उत्तर क्षेत्र ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश ढुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।
मुलानी को पांच विकेट : बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट से पश्चिम क्षेत्र ने सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र को 279 रन से हरा दिया। मुलानी ने 72 रन देकर पांच जबकि चिंतन गजा ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे 501 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य क्षेत्र की टीम सिर्फ 57.1 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। मध्य क्षेत्र की ओर से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि कुमार कार्तिकेय (39) और अशोक मेनारिया (नाबाद 32) ने उपयोगी पारियां खेली। मध्य क्षेत्र ने रविवार को दिन की शुरुआत दो विकेट पर 33 रन से की। कार्तिकेय और शुभम शर्मा (24) ने पहले घंटे में पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा और टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।