शिवानी को मिला इंस्पायर अवार्ड
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग ने थौलधार ब्लाक के जीआईसी मैंडखाल की 10वीं की छात्रा शिवानी बयाड़ा को बाल वैज्ञानिक के तौर पर नवें राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शन में फेस मास्क व शील्ड पहनकर भी आवाज की तीव्रता बढ़ाने वाले यंत्र बनाने के लिए दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में इंस्पायर्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। कालेज की विज्ञान की अध्यापिका प्रियंका भंडारी की देख-रेख में शिवानी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगता में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए बन्स्यूल के जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान सुशीला देवी, जयेंद्र सेमवाल, राजवीर, मुकेश भट्ट आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।