Thu. May 1st, 2025

हल्द्वानी में झमाझम बारिश, कई क्षेत्रों में जलभराव

हल्द्वानी सहित आसपास क्षेत्रों में रविवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। देर रात तक हुई बारिश के बाद सुबह मौसम साफ रहा। इससे लोगों को राहत महसूस हुई। लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज फिर बदल गया। दोपहर करीब 1 बजे से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक हुई बारिश की वजह तमाम जगह जल भराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों के साथ-साथ राहगीरों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार हल्द्वानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बने रहने की सम्भावना जताई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *