चिन्यालीसौड़ के सुरेंद्र करेंगे नेशनल नेटबॉल में प्रतिभाग
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ निवासी सुरेन्द्र कुमांई का चयन 36वें नेशनल नेटबॉल टेक्निकल ऑफिशियल के लिए हुआ है। सुरेंद्र विगत कई वर्षों से खेल प्रशिक्षक के रूप में खेल विभाग मनेरा, उत्तरकाशी में कार्यरत है। उनके चयन पर जिले के विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने खुशी जताई है।
बता दें कि इस वर्ष 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात के छह शहरों में किया जाएगा। देश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय खेल का आयोजन नहीं हो पाया था। 36वें नेशनल नेटबॉल के लिए चयनित चिन्यालीसौड़ के सुरेन्द्र ने खेल विभाग उत्तरकाशी में नेटबॉल की बारीकियों को सीखकर नई ऊंचाई की ओर कदम रखे। सुरेंद्र बताते है कि उन्होंने जिले के दर्जनों खिलाड़ियों को अलग-अलग आयु वर्ग में नेशनल लेबल तक प्रतिभाग कराया है। सुरेंद्र मूल रूप से टिहरी के एक छोटे से गांव सरोट के हैं। उनके चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, एमसी शर्मा, कोच नवीन सुयाल, खेल प्रशिक्षक कनिकपाल मटूड़ा, राकेश, जितेन्द्र, प्रीति, विकास, अकिंता, विनोद, उषा गुसांई, विवेक श्रीकांत, रोहित गीता ने हर्ष व्यक्त किया।