26 बच्चों को कराटे बेल्ट परीक्षा के प्रमाणपत्र बांटे
इंटरनेशनल शितो रियो कराटे एसोसिएशन ने कराटे बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 26 बच्चों को कराटे बेल्ट परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मधुबन आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कराटे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि कराटे प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए जरूरी है। खासकर बालिकाओं को इस प्रकार का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।
कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत ने कहा कि संस्था द्वारा 9-10 सितंबर को कराटे बेल्ट परीक्षा करवाई गई थी। इसमें सचिन, करन, हिमांशी, दिवा, पार्थ अरोड़ा, कृष्नानू, अंशुल, अक्षत, कृष्णा, वंश, सुहाना, नीलम, रुकमणि, वंश, सन्नी, रिया, शान, रीना, मीना, आदित्य, अभय, सिमरन ने येलो बेल्ट, अर्जुन पंवार, वैष्णवी, अभिषेक ने ओरेंज बेल्ट परीक्षा में सफलता पाई है। सार्थक ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की है।