नैनवाल ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की
रानीखेत (अल्मोड़ा)। कभी 65 बस बेड़े वाला रानीखेत रोडवेज डिपो वर्तमान में सिर्फ 26 बसों के भरोसे चल रहा है। अधिकांश आंतरिक रूटों पर सेवाएं बंद हो चुकी हैं। बसों की कमी के चलते कई सेवाएं बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय विधायक डॉ. प्रमोद नैलवाल ने देहरादून में परिवहन मंत्री चंदनराम दास से मुलाकात कर जालली-तिपौला-सगनेटी-ड्योड़ाखाल और हल्द्वानी से मंडलकोट-लछीना-भतरौंजखान-रामनगर सेवा भी शुरू करने की मांग की है।
नैलवाल ने बताया कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के विशेष आवश्यकता वाले रूटों पर अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने जालली से तिपौला-सगनेटी-ड्यौड़ाखाल, पंतगांव-भतरौंजखान-रामनगर- दिल्ली, रानीखेत से सुबह छह बजे हल्द्वानी के लिए बस सेवा, भिकियासैंण से प्रात:कालीन बस सेवा तथा हल्द्वानी से मंडलकोट-लछीना-भतरौंजखान-रामनगर बस सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया है।