लैब टेक्निशियनों को वायरल हेपेटाइटिस जांच का प्रशिक्षण दिया
एम्स ऋषिकेश में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा लैब टेक्निशियनों को वायरल हेपेटाइटिस जांच संबंधित जानकारियां दी गईं।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि कार्यशाला में राज्य सरकार के अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्निशियनों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें उन्हें लैबोरेटरी में जांच के तौर तरीके, इनमें ध्यान रखे जाने वाले सभी बिंदुओं के साथ ही गुणवत्ता का प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर डा. अजीत, डॉ. अर्चना ओझा, डा. रोहित गुप्ता, डा. योगेंद्र प्रताप मथूरिया, डा. अंबर, अरुण चमोला, कुसुम रावत, संजय पायल, हेमकांत नौटियाल, संजय भट्ट, सतीश चंद्र पाठक, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे