21 सितम्बर से आयोजित होगी ओपन फुटबाल प्रतियोगिता
चम्पावत। चम्पावत के गोरल चौड़ मैदान में ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्पोर्टस कल्ब ने एक बैठक का आयोजन किया। सोमवार को फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विजय चौधरी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में ओपन फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के विषय मे चर्चा की गई। जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर से आयोजित होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें स्पोर्ट कल्ब चम्पावत, लोहाघाट स्पोर्टस, पिथौरागढ, खटीमा, यूथ क्लब, चम्पावत, बीबीसी लोहाघाट, अल्मोडा, टनकपुर की टीमें रहेगी। निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का पहला मैच लोहाघाट स्पोर्टस और टनकपुर के मध्य तीन बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21,000 जबकि उपविजेता टी को 11,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार के रुप मे दी जाएगी। साथ ही प्रतिभाग करने वाली टीमों का भोजन,आवास, और यात्रा का व्यय स्पोटर्स कल्ब के द्वारा वहन किया जाएगा। बैठक में मुकुल ढेक, मंदीप ढेक, विकास साह, नितिन तडागी, अमित वर्मा, नरेश जोशी, देवेंद्र तडागी, मुन्ना राय, प्रदीप बोहरा, अशोक वर्मा रहे।