Sat. Nov 16th, 2024

छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी

राजकीय अटल आदर्श इंटर कॉलेज सेलाकुई में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक भी किया गया।इस मौके पर आयोजित मौखिक परीक्षा प्रतियोगिता में प्रिया तिवारी ने प्रथम स्थाना प्राप्त किया।

एआरटीओ आरएस कटारिया ने सड़क पर बाएं तरफ चलने, बाइक चलने के क्रम में हेलमेट पहने, चार पहिया वाली गाड़ियों में सीट बेल्ट पहनने, रोड क्रॉस करने के दौरान दाएं बाएं देखने तथा सावधानी से सड़क पार करने आदि बातों की जानकारी दी। वाहनों की स्पीड नियंत्रण और गति सीमा के अंदर वाहन चलाने के लिए भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। एआरटीओ ने कहा कि हेलमेट अच्छी क्वालिटी का लेना चाहिए। जो बच्चे तर्क देते हैं हेलमेट से बाल बिगड़ जाते हैं तो उन्हें बताया गया कि अगर सर ही नहीं सलामत रहेगा तो बाल का क्या करोगे। कार्यक्रम में स्कूल बच्चों का मौखिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें प्रथम प्रिया तिवारी, द्वितीय अभिशेख, तृतीय अर्पित रहे। एआरटीओ आरएस कटारिया द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर निरंजन सिंह चौहान, असलम अली, कालेज के प्रधानाचार्य जसवंत बर्तवाल, विनोद कुमार और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *