विज्ञान चुनौतियों से जीतना सिखाता है: मुख्य शिक्षा अधिकारी
शिक्षा विभाग की पहल पर पालिका सभागार में ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने कहा कि विज्ञान हमें चुनौतियों से जीतना सिखाता है। उन्होंने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं में बाल वैज्ञानिक की अभिरुचि विकसित करने की अपील की।
कार्यशाला का मुख्य अतिथि सीईओ चमोला और विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरके उभान ने उद्घाटन किया। डा. उभान ने कहा कि जिस परिवेश में हम रह रहे हैं बाल वैज्ञानिकों को वहां की समस्याओं के समाधान के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए। जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि कार्यशाला में भाषण प्रतियोगिता होनी है जिसमें प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों को निर्णायक मंडल की ओर से पूछे गए पांच प्रश्नों का उत्तर देना है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक पंकज डियूंडी ने किया। निर्णायक मंडल में डा. शैलजा रावत, प्रो. चेतन, प्रो. यूसी मैथानी शामिल रहे।