विद्यासेतु कार्यशाला में शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में मंगलवार को विद्यासेतु पाठ्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित विषय के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के 60 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों को कोविड काल में छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति पर भी आपस में चर्चा की।
मास्टर ट्रेनर बलविंदर कौर ने पाठ्यक्रम के विभिन्न अवयवों जैसे विद्यालय में पठन पाठन, कक्षाओं का निर्धारण, प्रश्न पत्र निर्माण, प्रश्न पत्रों के प्रकार, अवलोकन, आकलन, मूल्यांकन की जानकारी दी। जिससे छात्र-छात्राओं को अधिगम स्तर में हुई क्षति की पूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि इस सत्र में भी पाठ्यक्रम में कुछ कमी की गई है, जिससे पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम की प्रारंभिक जानकारी भी छात्र-छात्राओं को मुहैया कराई जा सके। साथ ही उन्होंने विद्यासेतु पाठ्यक्रम, मिशन कोशिश की जानकारी के साथ ही शिक्षकों को सत्र से पहले की तैयारी, पूर्व ज्ञान पर आधारित बातें छात्रों के सामने रखने की जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान राम नारायण रतूड़ी, हुकम सिंह चौधरी, मीना जोशी, उषा रानी, रश्मि चमोली, नीलिमा मनवाल, सुनीता नेगी, आदेश कुमार, मोहन प्रसाद पुरोहित, हयात सिंह रावत, मनसा राम सती, राजीव कुमार, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, विरेंद्र सिंह, सक्षम सिंह आदि मौजूद रहे।