Thu. May 1st, 2025

अखिल भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबाल टूर्नामेंट 22 से

अखिल भारतीय राष्ट्रीय इंटर स्कूल अंडर-14 बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 22 सितंबर से द पेस्टलवीड स्कूल मसूरी रोड पर होगा। इसमें दून के वैल्हम ब्वाएज सहित देश भर के 18 प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। पेस्टलवीड के चेयरमैन डा. प्रेम कश्यप ने बुधवार को ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड के चलते पिछले दो सालों से ये प्रतियोगिता नहीं हो पायी थी, लेकिन अब सब कुछ सामान्य होने के बाद फिर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को शुरू किया जा रहा है। वहीं टूर्नामेंट के आयोजक सचिव जतिन सेठी ने बताया कि इसमें वेल्हम ब्वाएज स्कूल देहरादून,मेयो कालेज अजमेर, पाइनग्रोव सोलन हिमाचल प्रदेश, लॉरेंस स्कूल लवडाले तमिलनाडु, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड नई दिल्ली, एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन राजस्थान, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, मोतीलाल स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स सोनीपत हरियाणा और द पेस्टल वीड स्कूल सहित 18 टीमें भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *