अग्निशमन विभाग को मिलेंगे नए वाहन, पुराने होंगे नीलाम
रुद्रपुर। आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन मुख्यालय से अतिरिक्त वाहनों और गैस मास्क की मांग की गई है। साथ ही फायर स्टेशनों की पुरानी गाड़ियों की नीलामी की जाएगी।
रुद्रपुर फायर स्टेशन के पास वर्तमान में आग बुझाने के लिए पानी की तीन गाड़ियां हैं जबकि तीन गाड़ियां पंतनगर फायर स्टेशन में हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में आग की बड़ी घटनाएं होने पर दूसरे स्टेशनों से गाड़ियां बुलानी पड़ती हैं। पिछले करीब दो माह में जिले में पुरानी चार पानी की गाड़ियों की नीलामी हो चुकी हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने मुख्यालय से पानी की गाड़ियों की मांग की है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही जिले को वाहन मिल जाएंगे। इसके अलावा अग्निशमन विभाग ने मुख्यालय से गैस मास्क व गैस डिटेक्टर जैसे कुछ उपकरणों की भी मांग की है।
बता दें कि पिछले दिनों गैस लीकेज की घटनाएं होने पर फायर विभाग के पास बहुत से जरूरी उपकरण नहीं थे। इसके अलावा जिले में खटीमा, रुद्रपुर व पंतनगर में पुराने कुछ वाहनों की नीलामी हो चुकी है। जसपुर के वाहन की नीलामी भी शीघ्र होने वाली है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि फायर मुख्यालय, देहरादून से उपकरणों व वाहनों की मांग की गई है। शीघ्र ही वाहन उपलब्ध होने की संभावना है।