जूनियर हाईस्कूल के भवन में संचालित हो रहा जीजीआईसी पारकोट
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। कैड़ारौ घाटी के जीजीआईसी पारकोट जूनियर हाईस्कूल के भवन में संचालित हो रहा है। इंटर कला वर्ग तक यहां संचालित नहीं है। विद्यालय की छत खराब होने के कारण बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि जीजीआईसी का भवन जीर्णशीर्ण है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन कैड़ा, संतोष कैड़ा, ललित कैड़ा, मोहन कैड़ा ने मंगलवार को जीजीआईसी पारकोट का भ्रमण किया। उन्हें स्कूल की छत खराब होने, विद्यालय पूर्ण स्टाफ न होने, इंटर में कला वर्ग का संचालन न होने का पता चला। बताया गया कि जीजीआईसी जूनियर हाईस्कूल के जीर्णशीर्ण भवन से संचालित हो रहा है जबकि यह विद्यालय वर्ष 2004 में हाईस्कूल और वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में उच्चीकृत हुआ लेकिन विद्यालय में कला वर्ग की स्वीकृति नहीं मिल सकी जिस कारण विद्यालय की छात्र संख्या नहीं बढ़ पा रही है।
कला वर्ग से इंटरमीडिएट में पढ़ने के लिए छात्राओं को बिंता या अन्य दूसरे कॉलेजों में जाना पड़ रहा है। यहां इंटर विज्ञान वर्ग की सभी छह छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं जिस कारण शिक्षक दिवस पर इस विद्यालय को अल्मोड़ा में दीनदयाल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्रवक्ताओं की भारी कमी से जूझ रहा विद्यालय
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। जीजीआईसी पारकोट में इंटर भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान के प्रवक्ता और एलटी में अंग्रेजी, विज्ञान के सहायक अध्यापक नहीं हैं। इसके बावजूद वहां कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में पांच और 12 में छह छात्राएं अध्ययनरत हैं। अभिभावकों ने यहां इंटर कला वर्ग का संचालन कर शिक्षकों की तैनाती की मांग की है