तहसील दिवस: 38 मामले आए, 26 का निस्तारण
जनसमस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए आयोजित तहसील दिवस में मंगलवार को 38 फरियादी अतिक्रमण, बिजली, पानी, पेंशन आदि की समस्याएं लेकर पहुंचे। इसमें जिला समाज कल्याण विभाग के वृद्धा, विकलांग, दिव्यांग पेंशन के 26 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य मामले संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिए गए। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को लंबित समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को ऋषिकेश तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने विभिन्न जनसमस्याएं सुनीं। मौके पर मौजूद ऊर्जा निगम, जल संस्थान, नगर निगम, समाज कल्याण, लोनिवि, सिंचाई विभाग आदि के अधिकारियों से जनसमस्याओं का समाधान नहीं होने पर जवाब तलब किया। तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज करने के बाद सुनवाई की गई