3000 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम और अंजू द्वितीय रहीं
काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल पंचायतराज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का मंगलवार को समापन हो गया। समापन दिवस पर अंडर-14 व 17 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें 3000 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम और अंजू द्वितीय रहीं।
अंडर 14 बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में प्रियांशी प्रथम, अक्षरा द्वितीय व शगुफ्ता तृतीय रहीं। 600 मीटर दौड़ में प्रियांशी प्रथम, सुहानी द्वितीय व सगुप्ता तृतीय, खो-खो में रेलवे प्रावि प्रथम, माउंट सनाई द्वितीय व स्कॉलर्स एकेडमी तृतीय रही। लंबी कूद में अक्षरा प्रथम, ईशा द्वितीय व मोहिनी तृतीय रहीं। कबड्डी में रेलवे और बालीवाल में स्टेडियम प्रथम रहा।
अंडर-17 बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हिमांशी प्रथम, मोनिका द्वितीय, भावना तृतीय, 400 मीटर में नेहा प्रथम, स्वाति राय द्वितीय व अंशु तृतीय रहीं। 800 मीटर में कविता प्रथम, काजल द्वितीय, अंजू तृतीय, 1500 मीटर में मोनिका प्रथम, काजल द्वितीय, ईशा तृतीय रहीं। वहीं 3000 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम, अंजू द्वितीय व ईशा तृतीय रहीं। लंबी कूद में नेहा प्रथम, हिमांशी द्वितीय, अंशु तृतीय रहीं।
चक्का फेंक में भावना प्रथम, निशा द्वितीय, सुनैना तृतीय, गोला फेंक में तनिशा त्यागी प्रथम, प्रियंका द्वितीय व वैशाली तृतीय, भाला फेंक में स्वाति राय प्रथम रहीं। वहीं खो-खो में राकइंका प्रथम, स्टेडियम द्वितीय व मास्टर्स इंटरनेशनल तृतीय रहे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य रिंकू सक्सेना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कश्यप और उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो समेत अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहां प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मनोज विश्नोई, जगजीत सिंह, मेजर मुनीशकांत शर्मा, विजयपाल सिंह चौहान, मनोज शर्मा, चौधरी नवनीत सिंह, बृजभूषण विश्नोई, जयदीप सिंह, रनधीर सिंह, राजू गौतम आदि थे।