नए छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से रूबरू कराया
श्री देव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से रूबरू कराया। साथ ही विशेषज्ञों ने पाठयक्रमों की रूपरेखा, विशेषताओं आदि की जानकारी दी।
बुधवार को महाविद्यालय सभागार में बीएससी प्रथम सेमेस्टर पीसीएम, पीजीएम ग्रुप के नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. योगेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नए छात्रों के समक्ष पाठ्यक्रम की रूपरेखा, विशेषताओं आदि की विस्तृत जानकारी देना रहा।
गणित विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर ने अकादमिक व अन्य क्रिया कलापों, संबंधित शिक्षकों एवं कैंपस में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी दी। रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. एसपी सती, भूगर्भ विभागाध्यक्ष डॉ. एसके नौटियाल, डॉ. आरके जोशी ने अनुशासन संबंधी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमित शिक्षण एवं अन्य गतिविधयों में प्रतिभाग करने की अपील की। दीक्षारंभ कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के डॉ. गौरव वार्ष्णेय ने किया। मौके पर प्रो. मनोज यादव, प्रो. राजकुमार त्यागी, प्रो. वीपी बहुगुणा, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. हितेंद्र सिंह, डॉ.हेमंत परमार, डॉ. धीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।