शोध कार्य के संपादन समझाया
केएलडीएवी महाविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. हंसनी प्रेमी और डॉ. कुमार सौरभ रहे। उन्होंने शोध पत्र लेखन की उपयोगिता और शोध कार्य के संपादन की बारीकियों के बारे में अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने शाोध कार्य प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राध्यापकों ने शोध कार्य में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विचार-विमर्श भी किया। संचालन डॉ. मंजुल धीमान ने किया। इस दौरान डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. शशि त्यागी, डॉ. अरशी रस्तोगी, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. वंदिता, डॉ. अंबिका भटट, डॉ. मिथलेश कुमारी, डॉ. वंदना, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।