दलीप ट्रॉफी: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी फेल
दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पश्चिम क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र की टीमें आमने-सामने हैं। मैच के तीसरे दिन पश्चिम क्षेत्र ने दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली है। उसने दिन का खेल समाप्त होने के समय दूसरी पारी में तीन विकेट पर 385 रन बना लिए। पहली पारी में पश्चिम क्षेत्र ने 270 और दक्षिण क्षेत्र ने 327 रन बनाए थे। इस तरह दूसरी पारी के आधार पर पश्चिम क्षेत्र की टीम के पास 319 रनों की बढ़त है।
पश्चिम क्षेत्र के लिए दूसरी पारी में बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। वह 209 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी ने 244 गेंद की अपनी पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। उनके अलावा टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की पारी खेली। अय्यर ने 113 गेंदों का सामना किया और चार चौके के साथ दो छक्के लगाए।
दूसरी पारी में यशस्वी और प्रियांक पांचाल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22.3 ओवर में 110 रनों की साझेदारी की। प्रियांक 64 गेंद लपर 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साई किशोर ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया। प्रियांक ने चार चौके लगाए। उनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले रहाणे फाइनल की दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में आठ रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन बनाए। उन्हें गौतम ने एलबीडब्ल्यू किया।
149 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद यशस्वी के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की। अय्यर 69वें ओवर में साई किशोर का शिकार बन गए। टी रवि तेजा ने उनका कैच लिया। अय्यर के आउट होने के बाद यशस्वी और सरफराज ने मिलकर दिन के खेल का अंत किया और पश्चिम क्षेत्र को 376 रनों तक पहुंचाया। दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सरफराज 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण क्षेत्र ने पहली पारी में सात विकेट पर 318 रन बना लिए थे। वह अपने स्कोर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ पाई। टीम को पहली पारी के आधार पर 57 रनों की बढ़त मिली थी। दक्षिण क्षेत्र के लिए बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 118 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 48 और कृष्णप्पा गौतम ने 43 रन बनाए। पश्चिम क्षेत्र के लिए पहली पारी में जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए