Fri. Nov 15th, 2024

वियतनाम में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम, जानें कहां और कब देख पाएंगे मैच

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून 2022 में कोलकाता में आयोजित 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के बाद पहली बार मैदान पर दिखेगी। भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।

इन फ्रेंडली मैचों की योजना आगामी एशियाई कप में टीम के अभियान की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। एशियाई कप का आयोजन अगले साल होगा। 23 सदस्यीय टीम की कमान दिग्गज सुनील छेत्री के हाथों में है। फीफा रैंकिंग की बात करें तो मेजबानी कर रही वियतनाम 97वें स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। भारत 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है।

कहां देखें मैच?
भारत के दोनों मैच यूरोस्पोर्ट और यूरोस्पोर्ट एचडी टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग डिस्कवरी+ ऐप वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधु, धीरज सिंह मोइरंगथेम और अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर: संदेश झिंगन, रोशन सिंह नौरेम, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसाना सिंह कोंशम, हरमनजोत सिंह खबरा और नरेंदर।

मिडफील्डर: लिस्टन कोलाको, मुहम्मद आशिक कुरुनियन, दीपक टंगरी, उदांता सिंह कुमाम, अनिरुद्ध थापा, ब्रांडन फर्नांडीस, यासीर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, सहल अब्दुल समद, राहुल कन्नोली प्रवीण और लल्लियांजुआला छांगटे।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री और ईशान पंडिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *