Tue. Apr 29th, 2025

एनएसएस ने स्थापना दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी सहित विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजन के स्थापना दिवस को रंगारंग धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं तथा विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेकर कहा कि वे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के बीच जा कर राष्ट्रीय सेवा, साक्षरक्षा, स्वच्छता, पर्यायवरण आदि विषयों पर जन जागरूकता फैलाएंगे। जीआईसी कलोगी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निरंजन खंडूड़ी ने स्वयं सेवियों को एनएसएस के क्रियाकलापों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार चन्द्रा द्वारा स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण एवं समाज में फैली नशे की कुरीतियों आदि पर रोक लगाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रमेश इंदवान, कार्यक्रम अधिकारी जनदिन डोभाल, शिव प्रसाद नौटियाल, जयप्रकाश थपलियाल, शीला चौहान, अमित कुमार, रूपीन कुमार, आशीष, रोबिन, प्रियांशी, आंचल, नीरज आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *